Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 16:22
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के पूर्व चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखना उम्मीद के अनुरूप है। रंगराजन ने कहा कि रिजर्व बैंक को दरों में कटौती से पहले बजट का इंतजार करना चाहिए।
रंगराजन ने एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा, ‘‘मौद्रिक समीक्षा बहुत हद तक उम्मीद के अनुकूल है। यह अच्छा होगा कि ब्याज दरों में कटौती पर कोई फैसला लेने से पहले इंतजार किया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत ज्यादा यह नहीं जानते हैं कि मानसून कैसा रहेगा। नया बजट अभी आना है, ऐसे में ब्याज दरों में कटौती का फैसला उसके बाद ही होना चाहिए।’’
रिजर्व बैंक ने 2014-15 की अपनी दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में बैंकों के लिए सांविधिक तरलता अनुपात (एसएलआर) में आधा प्रतिशत की कटौती कर इसे 22.5 फीसद कर दिया है। इससे बैंकिंग प्रणाली को 40,000 करोड़ रुपए की नकदी मिलेगी।
रंगराजन ने कहा कि ब्याज दरों में कोई भी कटौती तभी होगी जब मुद्रास्फीति में निश्चित रूप से गिरावट के संकेत दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में कुछ गिरावट आई है, लेकिन खुदरा मुद्रास्फीति अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 16:22