वालमार्ट ने चीन में 30 नए स्टोर खोलने की घोषणा की

वालमार्ट ने चीन में 30 नए स्टोर खोलने की घोषणा की

वालमार्ट ने चीन में 30 नए स्टोर खोलने की घोषणा कीबीजिंग : विश्व की सबसे बड़ी खुदरा विक्रेता श्रंखला वालमार्ट ने इस साल चीन में 30 नये स्टोर खोलने के लिए 9.4 करोड़ डालर के निवेश की योजना बनाई है। फिलहाल चीन में वालमार्ट की 400 दुकानें हैं। चीन में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर कोई प्रतिबंध नहीं होने के मद्देनजर वॉलमार्ट ने कहा कि वह देश के बड़े शहरों में कारोबार का विकास जारी रखेगी।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा ने कहा कि चीन के शहरीकरण अभियान के मद्देनजर तीसरे और चौथे दर्जे के शहरों में उभरते उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी करने के लिए और सुपरसेंटर खोले जाएंगे। वालमार्ट, चीन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी सीन क्लार्क के हवाले से खबर में कहा गया कि कंपनी लागत कम रखते हुए उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा बरकरार रखकर परिचालन दक्षता बढ़ा रही है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 18:39

comments powered by Disqus