पश्चिम एशिया के 157 अरबपतियों के पास 354 अरब डॉलर धन

पश्चिम एशिया के 157 अरबपतियों के पास 354 अरब डॉलर धन

दुबई : पश्चिम एशिया के 157 अरबपतियों के पास कुल 354 अरब डालर का नेटवर्थ है जो प्रतिशत में विश्व के किसी भी अन्य क्षेत्र से अधिक है। वेल्थ एक्स और यूबीएस बिलियनएयर सेनसस 2013 के मुताबिक, पश्चिम एशिया के 157 अरबपतियों के पास 354 अरब डालर का नेटवर्थ है जो पश्चिम एशियाई अरबपतियों के पास मौजूद धन का 40 प्रतिशत है।

वहीं दूसरी ओर, यूरोप में यह 28 प्रतिशत, उत्तरी अमेरिका में 22 प्रतिशत और एशिया में 18 प्रतिशत है। रिपोर्ट के मुताबिक, सउदी अरब में अरबपतियों का देश के 70 प्रतिशत से अधिक धन पर नियंत्रण है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात में कुल धन के 24 प्रतिशत पर अरबपतियों का नियंत्रण है। सबसे अधिक 64 अरबपतियों के साथ सउदी अरब अग्रणी है और इनमें से 25 अरबपति देश की राजधानी रियाद में स्थित हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 20:06

comments powered by Disqus