Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 20:10
नई दिल्ली : घरेलू स्तर पर मोबाइल उपकरण बनाने वाली कंपनी व्हाम मोबाइल्स ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल को ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। गेल बेंगलुरु स्थित कंपनी के स्मार्टफोन, फीचर फोन और टैबलेट्स की पूरी की पूरी श्रृंखला का विज्ञापन करेंगे।
इस पहल के साथ व्हाम मोबाइल्स राष्ट्रीय स्तर पर खुद को पेश कर रही है। कंपनी आधुनिक मोबाइल उपकरण सस्ती कीमतों पर पेश करेगी। जिनका विज्ञापन बड़े स्टार करेंगे। इसमें कहा गया है कि कई खूबियों से लैस और जेब पर बोझ न साबित होने वाले हैंडसेट की ललक रखने वाली युवा पीढ़ी के लिए यह काफी आकर्षक होगा और वे गेल की तरह व्हाम से आसानी से जुड़ सकते हैं जो खेल के मैदान पर अपने शानदार धुंआधार शॉट के लिए जाने जाते हैं।
गेल ने कहा कि काफी कम समय में व्हाम ने भारत में 10 लाख ग्राहकों तक अपनी पहुंच गनाई है और उन्हें सफल ब्रांड से जुड़ने की खुशी है। कंपनी ने बाजार में 32 मॉडल पेश किए हैं जिनकी कीमतें 999 रुपये से 14,999 रुपये के दायरे में हैं। व्हाम मोबाइल्स कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, मणिपुर, मेघालय, ओड़िशा और राजस्थान में मोबाइल का खुदरा कारोबार करती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 20:10