प्याज का थोक भाव गिरकर 4.70 रुपए प्रति किलो

प्याज का थोक भाव गिरकर 4.70 रुपए प्रति किलो

प्याज का थोक भाव गिरकर 4.70 रुपए प्रति किलोनई दिल्ली : आवक बढ़ने तथा निर्यात में गिरावट की आशंका से महाराष्ट्र के नासिक में प्याज का थोक भाव आज गिर कर 4.70 रुपये प्रति किलो तक आ गया। यह चालू वित्त वर्ष में प्याज का न्यूनतम थोक भाव है। गौरतलब है कि देश में प्याज बाजार को दिशा देने वाली नासिक की लासेगांव मंडी में अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में तेजी से देश में प्याज का भाव 100 रुपये प्रति किलो तक चला गया था।

राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन के निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा, पिछले करीब एक महीने से प्याज का दाम लुढ़ रहा है। इसका कारण यह है कि खरीफ की पहले की प्याज का स्टाक पहले से बाजार में है और अब खरीफ में देरी से रोपी गयी प्याज की फसल भी आने लगी है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष यह अबतक का सबसे न्यूनतम दर है। कारोबारियों के अनुसार निर्यात में कमी की आशंका के कारण भी भाव कमजोर है।

व्यापारी अजित शाह ने कहा कि दूसरे देशों में कम मांग के कारण निर्यात में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आ सकती है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान प्याज का निर्यात 30 प्रतिशत घटकर 9.87 लाख टन रहा जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 14.04 लाख टन था। वित्त वर्ष 2012-13 में भारत ने 18.22 लाख टन प्याज का निर्यात किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 18:37

comments powered by Disqus