भारत की नई सरकार से फिर से वार्ता होगी: पाक वित्त मंत्री

भारत की नई सरकार से फिर से वार्ता होगी: पाक वित्त मंत्री

वाशिंगटन : भारत में आम चुनाव के बाद नयी सरकार के गठन के साथ ही पाकिस्तान फिर से बातचीत शुरू करने पर विचार कर रहा है और उसने गैर विभेदकारी बाजार पहुंच (एनडीएमए) को सक्रियता से आगे बढ़ाने की सिफारिश की है।

अमेरिका की यात्रा पर आए पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक दार ने कहा हमने पिछले कुछ महीनों में भारत के साथ फिर से सक्रियता से पहल शुरू की है ताकि दोनों देशों में बीच व्यापार बढ़ाया जा सके। दार ने कहा, एनडीएमए एक नया पारिभाषिक शब्द गढ़ा है जो व्यापार के पारस्परिक विस्तार के लिए है। हम दोनों देशों की निषेधात्मक सूची को कम करना चाहते हैं। दार ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली पाकिस्तान सरकार की एक समिति ने भारत के साथ व्यापार का भावी खाका भी तैयार किया है।

उन्होंने कहा, हमने मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री को सिफारिश की है कि एनडीएमए को सक्रियता से अमल हो। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:33

comments powered by Disqus