Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 19:25
ग्रेटर नोएडा : भारतीय यात्री वाहन बाजार में पिछड़ने के बाद टाटा मोटर्स ने जोरदार वापसी के लिए कमर कसी है और वह हर साल कुछ नए मॉडल पेश करेगी। कंपनी ने माना है कि नए मॉडल की कमी से उसका कारोबार प्रभावित हुआ। कंपनी की नयी हैचबैक बोल्ट और नयी कांपैक्ट सेडान जेस्ट इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार में आएगी और कंपनी ने अपनी 2020 उत्पाद योजना के तहत बाजार में पहले जैसी स्थिति हासिल करने की तैयारी की है।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) रंजीत यादव ने बताया, ‘इस साल की शुरूआत से हम बोल्ट और जेस्ट लांच करेंगे और हम उत्पाद विकास पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। हर साल हम कुछ नए मॉडल लाएंगे। उदाहरण के तौर पर नेक्साल को अगले 24 महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।’ नेक्सान एक कान्सेप्ट कांपैक्ट एसयूवी है जिसे यहां आटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री घटकर 1,14,490 इकाइयों की रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,99,186 इकाइयों की बिक्री की थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 19:25