चिदंबरम के पत्र का जल्दी जवाब देंगे : स्विस सरकार

चिदंबरम के पत्र का जल्दी जवाब देंगे : स्विस सरकार

नई दिल्ली : स्विट्जरलैंड ने कहा है कि वह जल्दी ही वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस पत्र का जवाब देगा जिसमें भारतीयों द्वारा स्विस बैंक में रखे गए कथित बेहिसाब काले धन के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जतायी गई है।

स्विट्जरलैंड सरकार के एक प्रवक्ता ने बर्न से प्रेट्र से कहा, ‘हमें भारत के वित्त मंत्री से पत्र मिला है। उन्हें जल्दी ही इसका उत्तर मिलेगा।’ उसने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।

चिदंबरम ने 13 मार्च को स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्री इवलिन विडमर श्लुंफ को पत्र लिखकर भारतीय नागरिकों द्वारा वहां के बैंक में रखे गए कथित काले धन के बारे में सूचना नहीं देने को लेकर चिंता जताई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 28, 2014, 13:27

comments powered by Disqus