ई फाइलिंग नियमों को सरल बनाया जाएगा: CBDT

ई फाइलिंग नियमों को सरल बनाया जाएगा: CBDT

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) आयकर विवरणिका ऑनलाइन दाखिल करने करने की प्रक्रिया को और सरल बनाएगा। बोर्ड का कहना है कि वह आयकर रिटर्न की ई फाइलिंग की बढती संख्या से उत्साहित है। मौजूदा वित्त वर्ष में 22 मार्च तक ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 40 प्रतिशत बढी है। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 1.80 करोड़ से अधिक रही थी।

सीबीडीटी के चेयरमैन आरके तिवारी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम ई फाइलिंग प्रक्रिया को और सरल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। देखते हैं कि हम क्या कर पाते हैं। हम इस मुद्दे पर तेजी से प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अब आयकर रिटर्न आनलाइन दाखिल करने को वरीयता दे रहे है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 52 प्रतिशत लोग अपनी ई रिटर्न कार्यालय समय के बाद दाखिल करते हैं।

उन्होंने कहा कि बेंगलूर स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) हर महीने 2.80 लाख रिटर्न पर कार्रवाई करता है और वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 28 फरवरी तक छह करोड़ रिटर्न पर काम हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 23:26

comments powered by Disqus