दवाओं के दाम 25 से 40% नीचे लाने का प्रयास करेंगे: अनंत कुमार

दवाओं के दाम 25 से 40% नीचे लाने का प्रयास करेंगे: अनंत कुमार

नई दिल्ली : रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि वह दवा कंपनियों से बात करेंगे और आवश्यक दवाओं के दाम 25 से 40 फीसद नीचे लाने का प्रयास करेंगे। मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए कुमार ने कहा कि सरकार पहले ही आवश्यक दवाओं के दाम 25 से 40 प्रतिशत कम करवाने का प्रयास कर रही है। फार्मास्युटिकल विभाग भी कुमार के मंत्रालय के तहत आता है।

उन्होंने कहा, जहां तक बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ब्रांडेड दवाओं की बात है, हम उन सभी से बात करेंगे और गरीबों के लिए आवश्यक दवाओं के दाम 25 से 40 प्रतिशत कम करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के स्वास्थ्य के लिए फार्मा उद्योग काफी महत्वपूर्ण है।

कुमार ने कहा कि हमारा मुख्य मिशन सभी आवश्यक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है, विशेषरूप से गरीबों के लिए। पिछले साल सरकार ने नई दवा मूल्य नीति अधिसूचित की थी जिसके तहत राष्ट्रीय आवश्यक दवा सूची में शामिल 348 फार्मूलेशन को मूल्य नियंत्रण व्यवस्था के अंतर्गत लाया गया था। कुमार लगातार छठी बार दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह नागर विमानन व शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 19:34

comments powered by Disqus