विप्रो की चौथी तिमाही का लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़ा

विप्रो की चौथी तिमाही का लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़ा

विप्रो की चौथी तिमाही का लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़ाबेंगलुरु : देश की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का लाभ मार्च 2014 को समाप्त तिमाही में 28.8 प्रतिशत बढ़कर 2,226.5 करोड़ रुपये रहा। वैश्विक बाजार की धारणा में सुधार तथा लागत अनुकूल रखने में सफलता के कारण कंपनी का मुनाफा सुधरा है।

विप्रो ने बयान में कहा कि कंपनी को 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 1,728.7 करोड़ रपये का लाभ हुआ था। परिणाम अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानकों के अनुरूप है। कंपनी की शुद्ध बिक्री जनवरी-मार्च, 2014 तिमाही में 21.7 प्रतिशत बढ़कर 11,703.6 करोड़ रुपये रही जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 9,613.1 करोड़ रपये थी।

आईटी सेवाओं से आय सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 10,620 करोड़ रुपये रही। डालर के हिसाब से इसकी तिमाही आय पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.72 अरब डालर रही। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2014 के लिये आय अनुमान 1.712 अरब डालर से 1.745 अरब डालर रहने का अनुमान जताया था। चालू तिमाही (अप्रैल-जून,14) में विप्रो ने आईटी सेवाओं से आय 171.5 करोड़ डालर से 175.5 करोड़ डालर के बीच रहने का अनुमान जताया है।

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार तथा प्रौद्योगिकी के मामले में अच्छी प्रगति हमारे सामने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिये अच्छा अवसर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 17, 2014, 23:39

comments powered by Disqus