Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 22:42
नई दिल्ली : विप्रो और टाटा पावर विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में से एक हैं। अमेरिकी आर्थिक विश्लेषण संस्था एथिस्फेयर इंस्टिट्यूट ने यह जानकारी दी है। संस्थान द्वारा तैयार ‘विश्व की सबसे नैतिक आचरण वाली कंपनियों’ की सूची में विप्रो और टाटा पावर अकेली भारतीय कंपनियां हैं।
भारतीय मूल के व्यक्तियों की अगुवाई वाली कम से कम तीन वैश्विक कंपनियों को 144 कंपनियों की सूची में जगह मिली है। इनमें सत्य नाडेला की अगुवाई वाली माइक्रोसाफ्ट, इंद्रा नूयी की अगुवाई वाली पेप्सिको और शांतनु नारायण की अगुवाई वाली एडोब सिस्टम्स शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 22:42