Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 11:20
मुंबई : रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में रुपये के प्रतीक चिन्ह के साथ 500 रपये का नया नोट जारी करेगा। रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि रिजर्व बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला में जल्द ही आगे और पीछे की तरफ रुपये के चिन्ह साथ 500 रुपये का बैंक नोट जारी करेगा, जिसमें दोनों नंबर पैनल पर इनसेट में ‘आर’ लिखा होगा।
इस बैंक नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी. राजन के हस्ताक्षर होंगे और बैंक के पिछले हिस्से में प्रकाशन का वर्ष 2013 छपा होगा। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी श्रंखला 2005 के मौजूदा नोटों की तरह ही होगा। रिजर्व बैंक ने हालांकि, स्पष्ट किया है कि इससे पहले जारी 500 रुपये के सभी नोट भी पूरी तरह मान्य होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 11:20