अपनी पहली उड़ान के तहत दिल्ली पहुंचा सुपरजंबो

अपनी पहली उड़ान के तहत दिल्ली पहुंचा सुपरजंबो

नई दिल्ली/सिंगापुर : सिंगापुर एयरलाइंस का एयरबस ए-380 विमान आज यहां उतरा। यह किसी वैश्विक विमानन कंपनी की ‘बिग बर्ड’ के जरिये भारत के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान है। यह सुपरजंबो विमान की भारत के लिए पहली उड़ान है।

सुपरजंबो के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के थोड़ी देर बाद ही दिल्ली में तेज आंधी आई जिसकी वजह से 21 उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा। दिल्ली में उतरने के बाद सुपरजंबो का स्वागत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की बौछार के जरिये किया गया।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में यात्रियों व उनके सामान के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। यात्रियों का स्वागत सिंगापुर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने उपहार व बुके देकर किया। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में कुल सीटों की संख्या 471 है। इनमें से 399 सीटें इकोनामी श्रेणी में, 60 बिजनेस क्लास में व 12 फर्स्ट क्लास सुइट्स हैं।

इस विमान में तीन श्रेणियों में 471 यात्री यात्रा कर सकते हैं। यह दक्षिणपूर्व एशिया की पहली वैश्विक एयरलाइन है जिसने भारत के लिए सुपरजंबो का परिचालन शुरू किया है। सरकार ने इस साल जनवरी में ‘बिग बर्ड’ की उड़ानों से प्रतिबंध हटा लिया था। खाड़ी की प्रमुख विमानन कंपनी एमिरेट्स दूसरी एयरलाइन हो जाएगी जो इस साल जुलाई में मुंबई से एयरबस-ए380 के जरिये उड़ान शुरू करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 00:16

comments powered by Disqus