`इस साल 3 अरब इंटरनेट उपभोक्ता दुनिया में होंगे`

`इस साल 3 अरब इंटरनेट उपभोक्ता दुनिया में होंगे`

संयुक्त राष्ट्र: विश्व में 2014 के अंत तक 3 अरब इंटरनेट उपभोक्ता होंगे जिनमें से दो तिहाई विकासशील देशों में होंगे और मोबाईल कनेक्शन साल के अंत तक बढ़कर सात अरब हो जाएंगे। यह बात संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी नए आंकड़े में कही गई।

संयुक्त राष्ट्रीय के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने एक रपट में कहा कि 2014 के अंत तक विश्व के 44 प्रतिशत घरों में इंटरनेट कनेक्शन होगा। विकासशील देशकों के एक तिहाई (31 प्रतिशत) घरों में इंटरनेट कनेक्शन होगा जबकि विकासशील देशों में यह तादाद 78 प्रतिशत होगी।

विश्लेषण से पता चलता है कि विकासशील देशों में पारिवारिक स्तर पर इंटरनेट पहुंच की तादाद अपने चरम पर है। इस साल अंत तक मोबाइल कनेक्शन की तादाद बढ़कर 7 अरब हो जाएगी और इनमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र का योगदान 3.6 अरब होगा।

बढ़ोतरी मुख्य तौर पर विकासशील देशों में वृद्धि के कारण हो रही है जिनका वैश्विक स्तर पर मोबाईल कनेक्शन में योगदान 78 प्रतिशत होगा। आईटीयू के महासचिव हैमाडून टूर ने कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से जुड़े नए आंकड़े से एक बार फिर इस बात की पुष्टि होती है कि सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सूचना समाज के लिए मुख्य प्रेरक बना रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 13:05

comments powered by Disqus