Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 16:36
नई दिल्ली : प्रौद्योगिकी कंपनी याहू ने साल 2013 में उत्पाद विकास में एक अरब डालर का निवेश किया ताकि अपनी मीडिया, समाचार व मनोरंजन पेशकशों को मजबूत कर सके।
इसी दौरान कंपनी ने लगभग 28 स्टार्टअप का अधिग्रहण किया ताकि वह उपभोक्ताओं विशेषकर मोबाइल उपकरणों का इस्तेमाल करने वालों का ध्यान आकर्षित कर सके।
कंपनी ने अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी को यह जानकारी दी है। इसके अनुसार उसने 2011, 2012 व 2013 में उत्पाद विकास पर क्रमश: 91.9 करोड़ डारल, 88.6 करोड़ डालर तथा एक अरब डालर का निवेश किया। इसमें शेयर आधारित मुआवजा खर्च भी शामिल है।
इसके अनुसार कंपनी अपने विज्ञापनदाताओं तथा प्रकाशकों की जरूतरों केा पूरा करने के लिए उत्पादों व फीचर को सुधारने आदि पर ध्यान केंद्रित किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 16:36