Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 17:21
ग्रेटर नोएडा : जापानी कंपनी यामाहा ने आज अपने स्कूटर अल्फा का एक नया संस्करण बाजार में उतारा जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 49,518 रुपये है।
कंपनी ने देश में हर साल दो लाख अल्फा स्कूटर बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस स्कूटर को पारिवारिक इस्तेमाल के लिए उपयोगी बताकर बेचना चाहती है।
यामाहा मोटर के सीईओ हिरोयुकी यानागी ने संवाददाताओं को बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी ने पिछले साल 4.6 लाख वाहन बेचे थे और इस साल वह छह लाख इकाई (बाइक व स्कूटर) का लक्ष्य लेकर चल रही है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 17:21