Last Updated: Sunday, March 30, 2014, 23:27

नई दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने रविवार को वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया’’ और उन्हें ‘‘बर्बाद करने वाले’’ के तौर पर याद किया जाएगा।
सिन्हा ने महंगाई, आर्थिक वृद्धि एवं नौकरियों के मोर्चे पर 18 सवालों की एक सूची भी जारी की और चिदंबरम से उन पर जवाब मांगा।
एनडीए शासनकाल के दौरान वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने दावा किया कि यूपीए-1 के शुरुआती चार सालों (2004-07) में जो ऊंची वृद्धि दर दर्ज की गयी वह मुख्य रूप से एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण थी, न कि यूपीए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण।
सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘बात यह है चिदंबरम साहब कि इतिहास आपको चीजों को बर्बाद करने वाले शख्स के तौर पर याद करेगा, एक ऐसे शख्स के तौर पर जिसे 5 फीसदी से कम की विकास दर रखने में महारत हासिल है, एक ऐसे शख्स के तौर पर जो बेबुनियाद और बड़े-बड़े दावे करता है और यहां तक कि आज भी आप इन चीजों से परहेज नहीं कर रहे। आपके शब्दों और बयानों ने भरोसा खो दिया है ।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘दरअसल आपने वही काटा जो हमने बोया था।’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘क्या यह सच है कि यूपीए सरकार के 10 साल के कुशासन के बाद आर्थिक वृद्धि एक बार फिर जबर्दस्त तरीके से नीचे चली गयी है...लगातार सात तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5 फीसदी से कम रही है ?’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 23:27