Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 16:56
मुंबई : निजी क्षेत्र के यस बैंक को चौथी तिमाही में 430.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 18.8 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का लाभ 362.15 करोड़ रपये था। बैंक ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,013.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,667.03 करोड़ रुपये थी।
मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक को ब्याज से होने वाली शुद्ध आय भी 12.8 प्रतिशत बढ़कर 719.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 638.1 करोड़ रुपये थी। बैंक ने अपने शेयरधारकों को वित्तवर्ष 2013-14 के लिए 80 प्रतिशत की दर से 8 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 16:56