मार्क जुकरबर्ग की हैसियत हुई 29.7 अरब डालर की

मार्क जुकरबर्ग की हैसियत हुई 29.7 अरब डालर की

न्यूयॉर्क : फेसबुक के चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों का भाव चढ़ने से संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग की हैसियत 3.1 अरब डालर से बढ़कर 29.7 अरब डालर हो गया है। जुकरबर्ग 29 साल के हैं।

संपत्ति का आंकलन करने वाली वैश्विक एजेंसी वेल्थ-एक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की निवल सम्पत्ति बुधवार को 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।

वेल्थ एक्स की विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘जुकरबर्ग की निवल सम्पत्ति मूल्य का आंकलन सार्वजनिक व निजी कंपनियों में शेयर, आवासीय सम्पत्ति और कलात्मक चीजों, हवाई जहाजों में उनके निवेश के आधार पर किया गया है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 30, 2014, 17:31

comments powered by Disqus