Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 16:55
ज़ी मीडिया/क्राइम रिपोर्टरशादी के बाद एक लड़की के साथ जो हुआ उसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। इस लड़की की शादी गुड़गांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम करने वाले दिल्ली के पुनीत भारद्वाज के साथ 29 नवंबर को हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए थाइलैंड के लिए निकले, लेकिन घर से निकलते ही पुनीत का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।
पीड़ित के मुताबिक पुनीत का खुद का रवैया तो उसके प्रति तो गलत था ही, साथ ही साथ वो उस पर भी आपत्तिजनक हरकतें करने का दबाव डालता था। लड़की के मुताबिक जिस तरह का व्यवहार उसके पति ने उसके साथ किया वैसा तो कोई अपने दुश्मन के साथ भी नहीं कर सकता।
इस लड़की की दास्तां दर्दनाक है, और इसके पति पुनीत भारद्वाज की हरकतें शर्मनाक । सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वादा करने के बाद उसने उसे जिंदगी भर न भूलने वाला जख्म क्यों दिया नई नई शादी, पढ़ा लिखा और ऊंचे पद पर काम करने वाला पति ,शादी के तुरंत बाद विदेश में हनीमून जैसी बातें किसी भी लड़की को रोमांच के अहसास से भर सकती हैं ।लेकिन दस दिन की ये दुल्हन आज भी उस दिन को कोस रही है जब उसकी शादी हुई थी ।पति की प्रताड़ना की वजह से हनीमून का सफर उसके लिए जिंदगी भर न भूल पाने वाला खौफनाक सफर बन गया लेकिन उसे लोगों के सामने हर वक्त खुश रहने के लिए मजबूर किया गया।
पीड़ित लड़की की मानें तो उसका पति पुनीत पब्लिक प्लेस पर भी उसके साथ खुद तो अश्लील हरकतें करता ही था उसे भी ऐसी हरकत करने के लिए मजबूर करता था। पीड़ित का आरोप है कि उसके पति को शादी के संस्कारों की कोई परवाह ही नहीं थी इसीलिए उसने हनीमून के दौरान हमेशा यही कोशिश की कि किसी को उनके शादीशुदा होने का पता न चल सके। हद तो ये है कि पुनीत ने अपनी पत्नी की इज्जत को अपने दोस्तों के सामने परोसने तक का इरादा कर लिया था और वो बार बार उसे अपने दोस्तों के पास भेजने की धमकी देता था।
पीड़ित लड़की के लिए नई शादी की उमंग शुरू होने के पहले ही खत्म हो गई थी ।शादी के बाद अपने जिस जीवन को वो संवारना चाहती थी वो शुरुआत में ही बिखर चुका था ।हद तो तब हो गई जब उसके पति ने वापस दिल्ली लौटने के बाद भी अपना वही व्यवहार बनाये रखा जिसकी वजह से उसके मायके वालों को उसे लेकर अस्पताल जाना पड़ा ।जिसके बाद ये मामला पुलिस के सामने आया। थाइलैंड से दिल्ली लौटने के बाद से ही पुनीत भारद्वाज फरार है, पीड़ित लड़की की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन फिलहाल उसके पास भी पुनीत का कोई सुराग नहीं है। थाइलैंड में पति ने जो जख्म दिए उन्हें सहने के सिवा इसके पास कोई रास्ता नहीं था क्योंकि ये ना तो वहां किसी को जानती थी और ना ही उस वक्त इसके पास इतनी हिम्मत थी कि विदेश में अपने पति के खिलाफ किसी से कुछ बोल सके। लिहाजा पति से मिले जख्मों को साथ लेकर वो पति के साथ ही हिंदुस्तान लौट आई। लेकिन यहां आकर वो चुप नहीं रही। हनीमून के दौरान उसके दिलो-दिमाग पर जो जख्म पड़े थे उसने इसे अस्पताल और पुलिस के चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया।
निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के चक्कर काटती हुई ये लड़की आखिरकार पुलिस तक भी पहुंच ही गई। दिल्ली के पालम थाने में मामला दर्ज हो गया, लेकिन इस केस की तफ्तीश के बारे में पुलिस के पास बताने के लिए अभी ज्यादा कुछ नहीं है। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुनीत भारद्वाज फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और इधर 11 दिन के खौफनाक रिश्ते को भूलने की कोशिश कर रही पीड़ित और उसका परिवार पुनीत के लिए मौत की सजा मांग रहा है। बेटी के लिए इंसाफ और अपने दामाद के लिए फांसी की सजा मांग रहे इस पिता को शिकायत पुलिस से भी है, इन्हें लगता है कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में ढिलाई बरत रही है, अगर ऐसा नहीं होता तो पुनीत भारद्वाज इस वक्त सलाखों के पीछे होता।
First Published: Thursday, December 19, 2013, 16:55