Last Updated: Friday, December 27, 2013, 00:51
क्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडियायूपी के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में हुए तमंचा डांस में कानून के छात्रों ने पहले तो जमकर उत्पात मचाया, मौज-मस्ती के नाम पर कानून का मखौल उड़ाया और अब इन्हीं लोगों को बचाने की कोशिश में लग गई है यूपी पुलिस। तमंचे पे डिस्को के धुन पर सभी छात्रों ने जमकर मस्ती की और इसके पहले कि कोई इस मामले में दखल देता सभी छात्र पूरी मौज-मस्ती करने के बाद वहां से निकल गये।
आलम तो ये है कि अब इन आरोपी छात्रों को बचाने की भी कोशिश शुरू हो गई है। अलग अलग अदाओं में और अलग अलग स्टेप्स में डांस करते वक्त छात्र तमंचा को भी खतरनाक अंदाज में लहराते रहे। इसे इस बात की भी फिक्र नहीं थी कि अगर कहीं गलती से तमंचे से फायर हो जाये तो उसके ही किसी साथी की जान भी सकती थी। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी कि हाथ में तमंचा लहरा लहरा कर डांस करने वाले छात्र यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन कानून के जानकार बनने के लिए पढ़ाई करने वाले इन छात्रों ने अपनी मौज मस्ती के लिए यूनिवर्सिटी मे जमकर कानून का मखौल उड़ाया।
कहा जा रहा है कि ये मौका फ्रेशर पार्टी का था। इस मौके को यादगार बनाने के लिए इन छात्रों ने फिल्मी गाने को हकीकत का जामा पहनाने के इरादे तमंचे का इंतजाम किया था। हालांकि तमंचा लहराने वाले छात्र को जब इस बात का अहसास हुआ कि उसकी सारी हरकतों को शूट किया जा रहा है तो उसने तमंचा अपने साथी को थमाकर उसे वहां से रुख्सत कर दिया। आरोप तो ये है कि इन छात्रों ने अपनी हेकड़ी जमाने के लिए फायरिंग भी की और मौज-मस्ती करने के बाद वहां से निकल भी गये ।बाद में जब इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो आनन फानन में कार्रवाई भी हुई और यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
First Published: Friday, December 27, 2013, 00:51