Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 18:56
क्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडियाआतंकियों की एक साजिश से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। इस साजिश का ताना-बाना बुना है इंडियन मुजाहिदीन ने और उनके निशाने पर हैं भारतीय हवाई जहाज। एक बार फिर इंडियन एयर रूट्स पर टिक गई है देश के दुश्मनों की नजर।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर आतंकियों ने तैयार कर ली है कॉमर्शियल फ्लाइट्स को निशाना बनाने की साज़िश। जमीन से हजारों फीट ऊपर भारतीय विमानों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश। खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों का दावा है कि आतंकियों ने एक बार फिर 14 साल पुराने इतिहास को दोहराने की साजिश बनाई है और इस साजिश को अंजाम देकर वे भारतीय जेल में बंद अपने खुंखार साथियों को छुड़ाने की जुगत में लगे हैं।
IC-814 के इतिहास को दोहराने की साज़िश। खबर आई है मिलिटरी इंटेलिजेंस के हवाले से। बताया जा रहा है कि दहशतगर्दों का इरादा 14 साल पहले हुए फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के इतिहास को दोहराने का है। ऐसा करके वे भारतीय जेल में बंद खुंखार आतंकवादी यासीन भटकल को छुड़ाने की साज़िश रच रहे हैं।
चौदह साल पहले किया गया था इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या IC-814 को हाईजैक। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सोची समझी साजिश के तहत हरकत उल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने 178 मुसाफिरों और 15 क्रू मेंबर्स के साथ काठमांडू से दिल्ली आने वाली इस फ्लाइट को हाईजैक किया था और इस पूरी साजिश का अंत मौलाना मसूद अजहर और उनके दो साथियों की रिहाई के रूप में हुआ था।
पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने चौदह साल बाद एक बार फिर इसी इतिहास को दोहराने का प्लान बनाया है। उनका इरादा किसी भारतीय फ्लाइट को हाईजैक करके जेल में बंद यासीन भटकल और अब्दुल करीम टुंडा जैसे आतंकी सरगनाओं को रिहा कराने का है।
भारतीय सुरक्षा बलों के शिकंजे में फंस चुके इन आतंकी सरगनाओं से पाकिस्तान की भारत विरोधी कई साजिशों का पता लगाया जा सकता है। टुंडा और यासीन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जांच एजेंसियों को कई अहम जानकारियां मुहैया भी कराई हैं लेकिन अभी भी इन लोगों ने जांच एजेंसियों को पूरी जानकारी नहीं दी है। उनके दिलोदिमाग में अभी भी कई आतंकी साजिशों का ताना-बाना दफ़्न है, इसके साथ ही इन आतंकी सरगनाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के षड्यंत्रों को बेनकाब करने में भी कर सकती है।
माना जा रहा है कि इसी वजह से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों के सरगना किसी हालत में इन आतंकियों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कब्जे से आजाद कराना चाहते हैं और इसी लिए उन्होंने प्लेन हाईजैक करने का शातिर प्लान तैयार किया है। एक ऐसा प्लान जिसके आगे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही भारत सरकार को भी झुकने लिए मजबूर किया जा सके।
बताया जा रहा है कि जम्मू में मिलिटरी इंटेलिजेंस यूनिट ने आतंकियो की बातचीत को इंटरसेप्ट कर दहशतगर्दों की इस साजिश का खुलासा किया है। आतंकियों की बातचीत को इंटरसेप्ट करने के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ISI ने प्लेन हाईजैक करने की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन को सौंपी है। बताया जा रहा है कि इस साज़िश को अंजाम देने के लिए इस आतंकी संगठन ने देशभर में फैले अपने स्लीपर सेल्स को छोटे शहरों के हवाई अड्डों पर सुरक्षा इंतजामों की रेकी करने के काम में भी लगा दिया है।
माना जा रहा है कि इंडियन मुजाहिदीन का इरादा दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट से दूर रहने का है। उसके निशाने पर छोटे शहरों में बने वे हवाई अड्डे हैं जहां सुरक्षा इंतजाम तुलनात्मक रूप से कमजोर हैं। बताया जा रहा है कि इन हवाईअड्डों से दहशतगर्दों की टीम प्लेन में दाखिल होने की कोशिश कर सकती है ताकि टेकऑफ के बाद प्लेन पर कब्जा किया जा सके।
हालांकि मिलिटरी इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के बाद पूरे देश में हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही पड़ोसी देशों में आतंकियों की साज़िश की जानकारी भेज दी गई है ताकि आतंकी नेपाल जैसे दूसरे देश के हवाई अड्डों से प्लेन में सवार होने की अपनी साजिश को अजाम न द सकें।
First Published: Saturday, January 4, 2014, 18:56