अब गोली नहीं बोली

अब गोली नहीं बोली

अब गोली नहीं बोलीक्राइम रिपोर्टर/ज़ी मीडिया

आज बात `D` कंपनी के नए एक्शन प्लान की और खुलासा आतंकियों की नई साजिश का। ये है मुंबई के लिए डी कंपनी का नया एक्शन प्लान। इस प्लान को खुद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम ने तैयार किया है। डी कंपनी अब मुंबई में डॉन के इसी प्लान पर काम करेगी। आखिर हमेशा बम-बारूद और गोली की बात करने वाला दाऊद आज गोली की जगह सिर्फ बोली की बात क्यों कर रहा है?

भाई के लिए `भाई` का नया एक्शन प्लान
ज़ी मीडिया के अखबार डीएनए ने खुलासा किया है कि दाऊद अपने छोटे भाई मुस्तकीन और हुमायूं को भारत भेजने की प्लानिंग कर रहा है। लेकिन डॉन को डर है कि उसके भाई कहीं भारतीय जांच एजेंसियों के फंदे के साथ ही अंडरवर्ल्ड की आपसी लड़ाई में न फंस जाएं, यही सोचकर दाऊद ने अपना एक्शन प्लान बदल दिया है। मकसद है अपने दोनों भाइयों को मुंबई में सेटल करना।

डॉन को लग रहा है कि अगर भारत में गैंगवार का दौर चलता रहा तो उसके भाइयों के लिए चैन से रह पाना मुमकिन नहीं हो पायेगा। इसीलिए दाऊद अब गोली की जगह बोली की बात कर रहा है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि दाऊद अपने दोनों भाइयों को मुंबई क्यों भेजना चाहता है?

दाऊद भले ही आज भारतीय जांच एजेंसियों से बचता भाग रहा है और गिरफ्तारी से बचने के लिए अफगानिस्तान की सीमा से जुड़ी स्वात घाटी में तालिबान के मांद में छिपा बैठा है लेकिन जानकारों के मुताबिक हाल के दिनों में ISI और तालिबान के संबंधों में खटास आई है। ऐसे में दाऊद के लिए अपने पूरे कुनबे को स्वात घाटी में छिपाकर रख पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। इसीलिए अब वो मुस्तकीन और हुमायूं को मुंबई भेजना चाहता है।

मुंबई में क्या करेंगे `भाई` के भाई?
जानकारों के अनुसार इसके साथ ही एक हकीकत ये भी है कि मुंबई के अंडरवर्ल्ड में आज भी उसी का सिक्का चलता है। आज भी मुंबई में प्रॉपर्टी बिजनेस से उसे बेशुमार दौलत मिलती है, जानकारों का तो यहां तक कहना है कि यहां प्रॉपर्टी के धंधे में दाऊद ने खुद भी काफी पैसा इनवेस्ट किया हुआ है लेकिन आज हालत ये है कि डॉन की इस विरासत को संभालने वाला मुंबई में कोई नहीं है।

दाऊद को लगता है कि उसके दोनों भाई इस मामले में तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। मुंबई पुलिस के रिकार्ड में दोनों का दामन पाक-साफ है। इसीलिए डॉन को यकीन है कि अगर अंडरवर्ल्ड ने शांति से काम लिया तो मुंबई पुलिस उसके भाइयों को हाथ नहीं लगाएगी और वो आराम मुंबई में प्रॉपर्टी बिजनेस कर सकेंगे।

खुद को सबसे ताकतवर समझने वाले दाऊद के इस नए एक्शन प्लान से साफ है कि वो सीधे-सीधे पुलिस और कानून से पंगा नहीं लेना चाहता है। उसका इरादा हर हालत में अपने पुराने साथियों को फिर से जोड़ना और प्रोपर्टी के धंधे को अपने भाइयों के जरिये बढ़ाने का है और इसीलिए डॉन अपने दोनों भाइयों को मुंबई भेजने की फिराक में है।

दाऊद के नये एक्शन प्लान के बाद अब बात करते हैं सीमा पार बैठे आतंकियों की एक बड़ी साजिश की खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों के एक कोडेड मैसेज को डिकोड कर देश को दहलाने के एक बड़े टेरर प्लान का खुलासा किया है। पकड़ा गया आतंकियों का कोडेड मैसेज कोडेड लैंग्वेज में दहशत का प्लान खुफिया एजेंसियों के हाथ एक बार फिर लगी है ऐसी जानकारी जिससे दहशतगर्दों की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है आतंकियों और उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत को इंटरसेप्ट कर उसे डिकोड करने में खुफिया एजेंसियां कामयाब हुई हैं।

कोडवर्ड के जरिये हुई इस बातचीत में आतंकियों के आकाओं ने गुर्गों को अपनी नई साजिश की दी थी जानकारी और इस बातचीत के अहम शब्द थे -दुल्हन, बारात और शादी। अरबी में हुई इस पूरी बातचीत में खुफिया एजेंसियों ने जो सबसे अहम बात नोट की थी वे थी तीन लाइनें दुल्हन तैयार है शादी होने वाली है बारात लेकर आ जाओ।

First Published: Monday, October 21, 2013, 22:41

comments powered by Disqus