Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 23:07
देवनाथयूपी के बाहुबली विधायक हाजी अलीम चौधरी की बीवी के कत्ल की गुत्थी हफ्ते भर बाद भी अनसुलझी है। वारदात के बाद से ही विधायक के दो बेटे फरार हैं और अब पुलिस के शक की सुई मरहूम रेहाना की सौतन पर यानी विधायक की पहली पत्नी पर अटकी है।
अपनी दबंगई को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बुलंदशहर के बाहुबली विधायक हाजी अलीम चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार मसला थोड़ा अलग है। हफ्ते भर पहले विधायक की दूसरी बेगम रेहाना का दिल्ली में कत्ल हो चुका है और तभी से एमएलए और उनका पूरा परिवार दिल्ली पुलिस के रडार पर है।
9 अक्टूबर 2013 को हाजी अलीम चौधरी की बेगम रेहाना की लाश दिल्ली के न्यू जाफराबाद स्थित फ्लैट में मिली थी। शुरू में पुलिस का शक एमएलए हाजी अलीम पर भी था लेकिन जैसे-जैसे तफ़्तीश आगे बढ़ी वैसे-वैसे बेगम के कत्ल की कहानी में नए-नए पेंच सामने आने लगे। अब पुलिस के शक की सुई विधायक की पहली बेगम कहकशां उर्फ कमरजहां पर अंटकी है।
सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच कर रही टीम का मानना है कि कमरजहां इस साजिश की सूत्रधार हो सकती है। पुलिस को शक है कि कमरजहां के इशारे पर ही उसके दो बेटों दानिश और अनस ने ही रेहाना की हत्या की है। कत्ल के बाद से ही विधायक के दोनों बेटे फरार है, जिससे उन पर पुलिस का शक और भी पुख्ता हो रहा है। वारदात में शामिल तीसरा शख्स नदीम पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है और उसने कत्ल की वारदात में दानिश और अनस का हाथ होने की बात कबूल भी की है।
पुलिस के मुताबिक नदीम ही उस गाड़ी का ड्राइवर था जिस पर दानिश और अनस रेहाना के न्यू जाफराबाद वाले फ्लैट पर पहुंचे थे। नदीम से पूछताछ करके अब पुलिस दानिश और अनस तक पहुंचने की कोशिश में है। आशंका ये भी है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए दानिश और अनस नेपाल या दुबई भी भाग सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में ये बात भी सामने आयी है कि करीब एक महीना पहले से ही बुलंदशहर में रेहाना के कत्ल की साजिश रची जा रही थी।
एक कामयाब कारोबारी के तौर पर जब दौलत ने कदम चूमने शुरू किए तो सियासी गलियारों में भी हाजी अलीम चौधरी का सिक्का जमने लगा। जीने का तौर-तरीका बदला तो पुरानी चीजें पीछे छूटती गईं और नई चीजें उसकी जगह लेती गईं। दबंग एमएलए की निजी जिंदगी भी इससे अछूती नहीं रही। एक और निकाह के साथ ही हाजी अलीम की जिंदगी में रेहाना आ गईं। आलम ये है कि रेहाना के साथ हाजी साहब की मोहब्बत के किस्से अब भी सुनाए जाते हैं।हाजी अलीम की जिंदगी में रेहाना सिर्फ बीवी बनकर ही नहीं आईं, बल्कि जल्द ही उसने सब कुछ अपने हाथों में संभाल लिया, घर, परिवार और कारोबार भी। लेकिन परिवार और बिजनेस में रेहाना के बढ़ते दखल को हाजी की पहली बीवी कमरजहां और उसके दोनों बेटे दानिश और अनस बर्दाश्त नहीं कर पाए।
बताया जाता है कि रेहाना के जिंदगी में आने के बाद से हाजी अलीम के रिश्ते पहली बीवी से ठीक नहीं चल रहे थे। वहीं दानिश और अनस को डर सता रहा था कि कहीं रेहाना पूरी जायदाद की मालकिन न बन बैठे। पुलिस के मुताबिक रेहाना की हत्या में एमएलए हाजी अलीम की कोई भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन ये साफ हो चुका है कि उनकी पहली बीवी कमरजहां के बेटे दानिश और अनस ने ही नदीम के साथ मिलकर रेहाना की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक दानिश और अनस की गिरफ्तारी के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि रेहाना के कत्ल की साजिश में कमरजहां ने कौन सा किरदार अदा किया था, हालांकि पुलिस को पूरा शक है कि रेहाना के मर्डर की स्क्रिप्ट उसकी सौतन कमरजहां के इशारे पर ही लिखी गई थी।
हाजी अलीम को फिलहाल पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है लेकिन उनका खुद का अतीत विवादों में रहा है.मामूली कारोबार से अपना करियर शुरू करने के बाद उन्होंने सर्कस का काम शुरू किया और कुछ ही सालों में बेशुमार दौलत के मालिक भी बन गये.हाजी अलीम का नाम कई आपराधिक मामलों में भी सामने आ चुका है।
लेकिन आज उनकी पहचान एक सर्कस मालिक के रूप में ज्यादा है। उनपर सर्कस में काम करने वालों के शोषण करने का भी आरोप लग चुका है। दबंगई इस हद तक कि चुनाव जीतने के बाद उनके विजय जुलूस में कानून को धता बताते हुए जमकर फायरिंग हुई और पुलिस मुंह बाये देखती रही। हाजी अलीम पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और इस बात की तस्दीक पुलिस भी करती है। आरोप है कि हाजी अलीम, उनके दोनों भाई और बेटे लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अलीम के बड़े बेटे रिजवान की मेरठ के नौचंदी इलाके में कुछ साल पहले पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद हाजी अलीम का कहना है कि वे खुद को दबंग नहीं मानते।
हाजी अलीम भले ही खुद को दबंग न मानें लेकिन उनकी छवि आज भी एक दबंग की है और इस दिल्ली के न्यू जाफराबाद में हुई उनकी बीवी रेहाना की हत्या के पीछे भी पुलिस दौलत और परिवार पर दबदबे की चाहत को ही एक बड़ी वजह मान रही है। साफ है कि यहां हाजी अलीम की दबंगई कोई काम नहीं आई और एक झटके में ही उनका पूरा परिवार तबाह हो गया। एक पत्नी की मौत हो गई और दूसरी पत्नी के दो बेटे गिरफ्तारी के डर से भागे भागे फिर रहे हैं और अब उनकी कोई भी कोशिश उनके परिवार में दोबारा खुशियां नहीं भर सकती।
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 23:07