Last Updated: Friday, November 22, 2013, 23:02
ज़ी मीडिया/क्राइम रिपोर्टरअपने जूनियर पत्रकार के साथ बेशर्मी करने वाले तेजपाल का गुनाह ढकने में लगे तहलका प्रबन्धन को जोरदार झटका लगा है। तरुण तेजपाल के गुनाह की गम्भीरता को पूरे देश ने देखा लेकिन तथाकथित पत्रकारिता के मानक स्थापित करने का दावा करने वाला तहलका प्रबंधन की आंखें सच देखना ही नहीं चाह रही थीं। ऐसे में पीड़ित लड़की को कोई न्याय मिल पाता यह आसानी से समझा जा सकता है।
शोमा चौधरी की सोच बताती है कि वह तरुण तेजपाल और तहलका संस्थान की कथित साख को लेकर चिंतित थी न कि पीड़ित लड़की की वेदना से। बड़ा सवाल यह है कि तहलका किस मानक की बात कर रहा है? वह कौन सी पत्रकारिता है और उसके क्या मानक हैं कि एक लड़की से जबर्दस्ती करने की कोशिश की जाती है और जब वह शिकायत करती है तो उस पर कार्रवाई की जगह गुनाह को छिपाने की कोशिश की जाती है।
अब जबकि तरुण पर मुकदमा दर्ज हो गया है, बड़ा सवाल यह है कि तरुण तेजपाल अब कहां है? सवाल यह भी है कि क्या तरुण को गिरफ्तार किया जाएगा? अपने साथ काम करने वाली जूनियर पत्रकार के साथ `हादसे` की बात स्वीकारते हुए छह महीने के लिए संपादक नहीं रहने का फैसला करने वाले तरुण पर शिकंजा कसता जा रहा है। शुरुआती जांच के बाद गोवा पुलिस ने तरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ रेप की कोशिश और महिला सहयोगी की आबरू के साथ खिलवाड़ करने का मामला दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस तरुण तेजपाल के घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं मिले।
गोवा के डीजीपी किशन कुमार ने कहा कि अगर तेजपाल पुलिस टीम के साथ सहयोग नहीं करते हैं तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी यौन उत्पीड़न के इस मामले में गोवा सरकार से पूरा ब्योरा मांगा है। गोवा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से सहयोग मांगा है। गोवा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी में सहयोग करे। सूत्रों का कहना है कि गोवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख ली है और तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
उधर `तहलका` ने सफाई दी है कि तेजपाल देश से नहीं भागे हैं। पूरा मामला सामने आने के बाद तरुण तेजपाल ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे। तेजपाल ने यह भी कहा है कि उन्होंने अपने `दुर्व्यवहार` के लिए पहले ही माफी मांग ली है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज जारी कर दे, इससे सब कुछ साफ हो जाएगा।
First Published: Friday, November 22, 2013, 23:02