क्राइम रिपोर्टर: कैमरे में कैद खाकी के रिश्वतखोर

क्राइम रिपोर्टर: कैमरे में कैद खाकी के रिश्वतखोर

दिल्ली में शराब के काले कारोबार के बारे में सब जानते हैं, सबको पता है लेकिन फिर भी यह बदस्तूर चलता है। पुलिस की नाक के नीचे शराब की तस्करी की जाती है और बेची जाती है।

शराब के इस काले कारोबार के बारे में दिल्ली पुलिस के आला से अदना अधिकारी भी जानते हैं। लेकिन सबने अपनी निगाहें फैरी हुई हैं, नजर आते हुए भी नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि उनकी निगाहों पर चढ़ा होता है घूस का चश्मा। पैसों की खातिर यह पुलिसवाले उन लोगों को भी नहीं बख्शते जो इस धंधे से तौबा करना चाहते हैं। ऐसा ही केस है दिल्ली के संगम विहार इलाके का जहां की तंग गलियों में अवैध तौर पर शराब बेची जा रही थी। ये शराब बेचने का धंधा करता था पूरन सांसी।

पूरन लंबे वक्त से शराब बेचने के धंधे में था लेकिन उसका आरोप है कि कुछ पुलिसवाले ही उसके पास शराब अवैध बिक्री के लिए दबाव बना रहे थे। उसका दावा है कि जब उसने शराब बेचने का धंधा बंद करने की ठानी तो पुलिसवालों ने ही उसपर दबाव बना दिया। उसका दावा है कि पुलिसकर्मियों की ज़्यादतियों से तंग आकर उसने अपने घर के हर हिस्से में खूफिया कैमरे तैनात कर दिए। इन खूफिया कैमरों में 50 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों का स्टिंग ऑपरेशन कैद किया गया।

पूरन का दावा है कि छह महीने तक चले इस स्टिंग ऑपरेशन में उसने 16 लाख रुपए से ज़्यादा की रिश्वत दी। इस स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया जा रहा है कि किस तरह से एक कॉन्स्टेबल उनके घर में घुसता है और पैसों की वसूली के लिए दबाव बनाता है। पूरन का दावा है कि इस स्टिंग ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस के संगम विहार थाने के कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्सटेबल ही नहीं स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच के लोगों ने भी उससे वसूली की है।

अदालत में है स्टिंग ऑपरेशन की सीडी, पुलिस अधिकारी हैं अंजान

जब ज़ी मीडिया ने इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन की जानकारियां जुटाईं तो पता चला कि पूरन सांसी ने स्टिंग ऑपरेशन की तमाम सीडी अदालत में दायर कर दी हैं। पूरन का दावा है कि अदालत को पूरा मामला बताने के बाद पुलिस कर्मियों ने उसपर कई तरह के मामले दर्ज कर दिए हैं। अब पूरन शराब की जगह दूध बेचने का कारोबार कर रहा है।

जब ज़ी मीडिया ने इस मामले में इलाके के डीसीपी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ये मामला अभी तक उनकी जानकारी में नहीं था और अब तुरंत इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 00:58

comments powered by Disqus