`2 स्टेटस` ने मचाया धमाल, 6 दिन में कमाए 54 करोड़

`2 स्टेटस` ने मचाया धमाल, 6 दिन में कमाए 54 करोड़

`2 स्टेटस` ने मचाया धमाल, 6 दिन में कमाए 54 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म `2 स्टेटस` धमाल मचा रही है। यह फिल्म सिर्फ चंद दिनों में 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। यह फिल्म 18 अप्रेल को रिलीज हुई थी।

बॉक्स ऑफिस पर अबतक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 2 स्टेट्स ने 6 दिनों में लगभग 54 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड के दौरान 38 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

गौर हो कि चेतन भगत के मशहूर उपन्यास पर बनी 2-स्टेट्स ऐसे दो लोगों की कहानी है जो अलग अलग राज्यों में रहते है और एक दूसरे से प्यार करने लगते है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर व आलिया भट्ट के अलावा अमृता सिंह, रेवती व रोनित रॉय की भी मुख्य भूमिका है।

इसके साथ ही फिल्म इस साल की पांच सफल फिल्मों में से चौथी फिल्म है। हाल में रिलीज हुई फिल्म `मैं तेरा हीरो` को भी पछाड़ दिया है। फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही। फिल्म ने रिलीज के दिन ही 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, April 25, 2014, 09:38

comments powered by Disqus