Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 20:07
पणजी : गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में 325 भारतीय और विदेशी भाषाओं की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। दस दिवसीय फिल्मोत्सव की शुरुआत 20 नवंबर से यहां होगी। फिल्मोत्सव के निदेशक शंकर मोहन ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि आईएफएफआई में 74 देशों की सहभागिता होगी और 325 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिनमें 180 विदेशी होंगी। उन्होंने कहा कि दस दिन तक चलने वाले फिल्मोत्सव में इस बार करीब 15,000 प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। पिछली बार 10,000 से कम लोग शामिल हुए थे।
जिरी मंजेल द्वारा निर्देशित चेक हास्य फिल्म ‘द डॉन जुआन्स’ से फिल्मोत्सव का उद्घाटन होगा जिसमें ऑस्कर पुरस्कार विजेता अमेरिकी अभिनेत्री सुसान सैरनडन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। आयोजकों के मुताबिक उद्घाटन समारोह में जानीमानी गायिका आशा भोंसले, अभिनेत्री रेखा, अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन और वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार समेत कई फिल्मी हस्तियां भाग लेंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 20:07