दर्शकों को डराएगी फिल्म `भानगढ़`

दर्शकों को डराएगी फिल्म `भानगढ़`

दर्शकों को डराएगी फिल्म `भानगढ़`  मुंबई: दिलीप वीरेंदर सूद की आने वाली डरावनी फिल्म `भानगढ़` का पोस्टर यहां जारी हो गया। यह फिल्म देश में आधिकारिक तौर से भूतहा घोषित राजस्थान के भानगढ़ किले पर आधारित है। फिल्म का लगभग तीन मिनट का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया। इसमें फिल्म की कहानी तेजी से दिखती है और डरावने दृश्यों के साथ फिल्म का रहस्यमय एहसास बरकरार रहता है।

सूद ने एक बयान में कहा कि मैं बचपन से ही डरावनी चीजों का प्रशंसक रहा हूं, मुझे मनौवैज्ञानिक रूप से डरावनी फिल्मों में खासी दिलचस्पी है। मैंने पारंपरिक भारतीय फिल्मों से हटकर फिल्म बनाने और दर्शकों को नया अनुभव देने की कोशिश की है।

उन्होंने आगे कहा कि फिल्म निश्चिततौर पर दर्शकों को आश्चर्यचकित करेगी, वे एक ही समय अनुमान लगाएंगे और डरेंगे। फिल्म वे मानवीय भावानएं दिखाती है जब बुरे सपने सच होते हैं, तो दोस्त को कुछ बताना असंभव हो जाता है। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर के जरिए हमने इसका सार देने और दर्शकों को इसके बारे में बताने की कोशिश की है।
फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म में अनीत कौर शेखोन, हैरी टी., देबोनिता सुर, आदिल चौधरी, सुजाना मुखर्जी और टॉम अल्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

`भानगढ़` छह दोस्तों की कहानी है जो भानगढ़ की सीमा पर लगे चेतावनी बोर्ड पर ध्यान नहीं देते, जिसमें लिखा है कि सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद भानगढ़ में प्रवेश करना सख्त वर्जित है। जो इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 16:42

comments powered by Disqus