सिमोन के गानों से शुरू हुआ अभिषेक बच्चन का दिन

सिमोन के गानों से शुरू हुआ अभिषेक बच्चन का दिन

मुंबई : अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने दोस्तों के बीच इंग्लिश गानों के प्रति उनके विशेष लगाव के लिए मशहूर हैं। हाल में उन्होंने अपने दिन की शुरुआत गायिका-गीतकार नीना सिमोन के गानें सुनकर की। उन्हें लगता है कि दिन की शुरुआत का इससे अच्छा तरीका नहीं है। अभिषेक ने शनिवार को ट्वीट किया, "नीना सिमोन को सुन रहा हूं। अपने दिन की शुरुआत करने का बेहतर तरीका ढूंढना मुश्किल है। इसे तेज आवाज में बजाएं।"

अभिषेक इन दिनों फराह खान निर्देशित फिल्म `हैप्पी न्यू ईयर` की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 19:49

comments powered by Disqus