Last Updated: Monday, March 3, 2014, 10:09

लॉस एंजिलिस : फिल्म संपादन श्रेणी के लिए 86वें एकेडमी अवार्ड में अल्फान्सो क्यूरोन ने अपने 3 डी अंतरिक्ष ड्रामा ‘ग्रैविटी’ के लिए पहली ट्राफी जीती। इस फिल्म ने तकनीकी श्रेणी में एक या दो नहीं, पूरे पांच अवार्ड अपने नाम किए।
क्यूरोन को फिल्म संपादन श्रेणी में मार्क सैंगेर के साथ अपनी पहली ट्राफी मिली। हालांकि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पिक्चर और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी ऑस्कर जीता।
सैंड्रा बुलॉक और जॉर्ज क्लूनी के अभिनय से सजी इस फिल्म ने तकनीकी श्रेणी में 3 डी के जरिए करिश्माई तरीके से बाहरी अंतरिक्ष के सौंदर्य और खौफ को सजीव करने के लिए खूब सराहना बटोरी और पांच ऑस्कर अपने नाम कर लिए।
‘ग्रैविटी’ को सिनेमेटोग्राफर इमैनुएल ल्यूबेज्की के कैमरे की शानदार कला के लिए ‘द ग्रैंड मास्टर’, ‘इनसाइड लेविन डेविस’, ‘नेब्रास्का’ और ‘प्रिजनर्स’ को पीछे छोड़ते हुए पुरस्कृत किया गया।
साउंड एडिटिंग एंड मिक्सिंग श्रेणियों के लिए ग्लेन फ्रीमेन्टल और स्किप लाइवसे, नीव एडिरी, क्रिस्टोफर बेन्स्टीड तथा क्रिस मुनरो ने ऑस्कर जीता।
विजुअल इफैक्ट्स ट्रॉफी भी ‘ग्रैविटी’ को मिली और टिम वेबर, क्रिस लॉरेन्स, डेव शिर्क तथा नील कोरबौल्ड का काम सराहा गया।
अन्य तकनीकी ट्रॉफियां ‘द ग्रेट गेट्सबी’ ने जीती जिसमें भारतीय कलाकार अमिताभ बच्चन ने संक्षिप्त भूमिका निभाई है। ‘द ग्रेट गेट्सबी’ में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन श्रेणी में कैथरीन मार्टिन ने ऑस्कर जीता जबकि अन्य अवार्ड प्रोडक्शन डिजाइन के लिए गए।
‘फ्रोजन’ ने सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन श्रेणी में ‘द क्रूड्स’, ‘डेस्पिकेबल मी 2’, ‘अर्नेस्ट एंड सेलेस्टाइन’ तथा ‘द विंड राइसेज’ को पीछे कर बाजी मारी। सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइल श्रेणी में ट्राफी ‘डलास बायर्स क्लब’ को मिली।
‘मि. हबलोट’ ने सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड लघु फिल्म की श्रेणी में और ‘हीलियम’ ने सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन लघु फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर जीता। सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेन्ट्री फीचर की श्रेणी में ‘20 फीट फ्रॉम स्टारडम’ और सर्वश्रेष्ठ लघु डॉक्यूमेन्ट्री की श्रेणी में ‘द लेडी इन नंबर 6 : म्यूजिक सेव्ड माई लाइफ’ ने पुरस्कार हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 10:09