अभिनय महज करियर नहीं बल्कि एक दिलचस्पी है: नंदिता दास

अभिनय महज करियर नहीं बल्कि एक दिलचस्पी है: नंदिता दास

अभिनय महज करियर नहीं बल्कि एक दिलचस्पी है: नंदिता दासमुंबई : मशहूर अदाकारा नंदिता दास उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो न सिर्फ अभिनय की दुनिया में बेहतरीन मानी जाती हैं बल्कि मानवाधिकार के मुद्दों को भी उतने ही जोर-शोर से उठाती हैं। साथ ही साथ, नंदिता अपने बच्चों का ख्याल रखने में भी किसी से कम नहीं हैं।

नंदिता ने बातचीत में कहा कि वह अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग भूमिका में रहती हैं और अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग चीजें उनकी प्राथमिकता रही हैं।

‘फिराक’ से फिल्म-निर्देशन में कदम रखने वाली नंदिता तीन अलग-अलग फिल्मों के साथ अदाकारी की तरफ वापसी कर रही हैं। आने वाने दिनों में वह देवाशीष मखीजा की ‘अूंगा’, ‘एल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’ और स्पैनिश फिल्म ‘ट्रेसेज ऑफ सैंडलवुड’ में अदाकारी करती नजर आएंगी।

‘अूंगा’ मुंबई फिल्मोत्सव में ‘इंडिया गोल्ड’ प्रतियोगिता श्रेणी में है जबकि ‘एल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’ ‘मुंबई फिल्म मार्ट’ में दिखायी जा रही है। नंदिता ने शुक्रवार को ‘मुंबई फिल्म मार्ट’ का उद्घाटन किया था।

नंदिता ने कहा, ‘‘मेरे लिए अभिनय महज एक करियर नहीं बल्कि एक दिलचस्पी है। इस मायने में मेरे लिए कुछ भी करियर की तरह नहीं है। मैं अलग-अलग भूमिका में रहती हूं। मुझे लगता है कि उस खास पल में आपको काफी आनंद मिलता है। जब मैं ‘फिराक’ बना रही थी तो वह मेरी प्राथमिकता थी। जब मेरा बच्चा हो गया तो अब वह मेरी प्राथमिकता है। लिहाजा, अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग चीजें मेरी प्राथमिकता रही हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:44

comments powered by Disqus