Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 14:46
लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेता पॉल वाकर की एक कार हादसे में मौत हो गई। वह 40 साल के थे। वाकर को फिल्म `फास्ट एंड फ्यूरियस` में उनकी भूमिका के लिए विशेष पहचान मिली थी। वेबसाइट `टीएमजेड डॉट काम` के मुताबिक कार हादसा शनिवार को कैलिफोर्निया के सांता क्लेरीटा में हुआ। कार के चालक ने अचानक कार पर नियंत्रण खो दिया और पोर्श जीटी कार, जिसमें वाकर सवार थे, दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाकर सांता क्लेरिटा में एक कार शो में शामिल होने गए थे। यह शो चक्रवाती तूफान पीड़ितों के राहत कार्य के लिए आयोजित किया गया था। एक दोस्त के साथ वह नई पोर्श जीटी कार में टेस्ट ड्राइव के लिए निकले थे। वाकर के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, वह अपने एक दोस्त की कार में सवार थे और दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। प्रतिनिधि ने बताया कि वाकर अपनी संस्था `रीच आउट वर्ल्डवाइड` के लिए समाजिक कार्य में हिस्सा लेने गए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 14:46