Last Updated: Monday, January 13, 2014, 00:25
कोलकाता : प्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत आज भी नाजुक बनी रही। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें आक्सीजन दी जा रही है और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है।
बेल व्यू क्लीनिक द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 82 वर्षीय अभिनेत्री को श्वास नली में संक्रमण होने पर पिछली 23 दिसम्बर को यहां भर्ती कराया गया था। उनके रक्त में ऑक्सीजन संतृप्ति का स्तर नियंत्रित करने के लिए एक अंत:श्वसन नली के जरिए बीआईपीएपी थेरेपी से उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कम भोजन के सेवन से वह कमजोर हो गयीं है और चिकित्सकों ने उनकी पोषण चिकित्सा तेज कर दी है।
डॉ. सुब्रत मैइत्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘जो रोगी आईसीयू (सघन इलाज इकाई) में है और जिसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है, उसे खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता।’ उनकी देखभाल कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालात में कल शाम अचानक गिरावट आ गई थी, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और उनके दिल की धड़कन और ब्लडप्रेशर स्थिर बना हुआ है।
सुचित्रा इस समय होश में हैं और रविवार देर शाम डॉ. धीमन गांगुली, डॉ. पवन अग्रवाल और डॉ. सुनील बारन रॉय ने भी उनकी जांच की। इसके अलावा डॉ. मैइत्रा के नेतृत्व वाले मेडिकल बोर्ड ने वरिष्ठ चिकित्सक सुकुमार मुखर्जी से भी परामर्श किया। मेडिकल टीम पूरी रात अस्पताल में उनकी हालत पर नजर बनाये रखने के लिये मौजूद रहेगी। सुचित्रा सेन की पुत्री और बंगाली अदाकारा मुनमुन सेन भी लंबे समय से अस्पताल में ही रह रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 00:25