Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 20:50
लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री ड्र्यू बैरीमोर और उनके पति विल कोपलमैन जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। बैरीमोर के प्रतिनिधि ने यूएस वीकली पत्रिका में उनके गर्भवती होने के खबर की पुष्टि की।
बैरीमोर 13 महीने की बेटी ओलिव की मां हैं। शनिवार को एलएसीएमए कला एवं फिल्म समारोह में बैरीमोर को गाउन में देखने के बाद उनके गर्भवती होने की बात सामने आई थी, लेकिन खबर की पुष्टि सोमवार को हुई।
बैरीमोर ओर कोपलमैन जून 2012 में विवाह बंधन में बंधे थे।
हाल ही में बैरीमोर ने स्वीकार किया था कि वह परिवार बढ़ाना चाहती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 20:50