Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 11:12
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री कारमेन जपाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह हृदय संबंधी समस्या से जूझ रही थीं। यह खबर कल बाइलिंगुअल फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स में लुइस वेला द्वारा दी गई। लॉस एंजिलिस आधारित इस संगठन की स्थापना जपाटा ने ही की थी।
वेला ने बताया कि जपाटा ने रविवार को लॉस एंजिलिस स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन के समय परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे। जपाटा ने 1945 में अपना कैरियर ब्राडवे संगीतमय ‘ओकलाहोमा’ से शुरू किया था और उन्होंने ‘बेल्स आर रिंगिंग’, ‘गाइज एंड डॉल’ सहित कई नाटकों में काम किया।
उन्होंने ‘सिस्टर एक्ट’, ‘गैंग ब्वॉय’ और ‘करोला’ सहित कई फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने दर्जनों टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 11:12