Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 13:09

लॉस एंजिल्स : अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट फ्रेंच फैशन हाउस बैलेंसिएगा के नये इत्र रोजाबोटनिका का नया चेहरा बन गई हैं। उन्होंने ब्रांड के नये विज्ञापन के लिए टॉपेलस तस्वीर खिंचवाई है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, 23 वर्षीया स्टीवर्ट ने ब्लैक एंड व्हाइट विज्ञापन के लिए टॉपलेस तस्वीर दी। इस तस्वीर में वह हाथ में इत्र की एक बोतल लिए कैमरे की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। इस तस्वीर में रंग सिर्फ इत्र की बोतल पर है। इसके साथ ही स्टीवर्ट के कंधे और गर्दन पर फूलों की आकर्षक बेल लिपटी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 9, 2014, 13:09