Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 10:39

लंदन : हॉलीवुड सुंदरी सलमा हायक ने अपने फ्रांसिसी अरबपति पति फ्रांस्वा-हेनरी पिनॉल्ट और अपनी छह साल की बेटी के साथ लंदन में बसने का निर्णय किया है।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, मैक्सिको की 47 वर्षीय अभिनेत्री और उनके पति फ्रांस के पेरिस से हट रहे हैं। अब यह जोड़ा वेस्ट लंदन में किराये के एक बंगले में जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ करना चाहती हूं कि इसकी वजह कर भुगतान नहीं है। हम फ्रांस में अब भी कर भुगतान कर रहे हैं। फ्रांस्वा इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि लंदन में विश्व के हर हिस्से से आए लोग रहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमने वहां घर ढूंढ लिया। हालांकि यह काफी मुश्किल काम था और अब हम घर को सजाने का काम कर रहे हैं। हमारी शादी के पांच साल पूरे हो गए हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हम शादी के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पहली बार कहीं बाहर घूमने जा रहे हों।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 10:39