Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 10:01

हैदराबाद : अभिनेत्री श्रुति हासन ने काम के दौरान ली गयी अपनी कुछ तस्वीरें अनाधिकृत रूप से ऑनलाइन डाले जाने को लेकर यहां पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
एक सीआईडी अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री की शिकायत के बाद मामला सीआईडी के कानूनी प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ महीने पहले श्रुति तेलुगू फिल्म ‘येवाडू’ की शूटिंग कर रही थी तब ये तस्वीरें खींची गई और इनमें से कुछ ‘गलत कोण’ से ली गई हैं।
ये तस्वीरें इसके बाद लीक हो गईं और इन्हें अनाधिकृत रूप से कुछ वेबसाइटों पर डाला गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 10:01