गायिका बनना चाहती थीं अभिनेत्री सुचित्रा सेन

गायिका बनना चाहती थीं अभिनेत्री सुचित्रा सेन

गायिका बनना चाहती थीं अभिनेत्री सुचित्रा सेनकोलकाता : सुचित्रा सेन को भले ही बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में सराहा जाता हो लेकिन कुछ ही लोगों को पता है कि उन्होंने रामा सेन नाम की गायिका के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था।

वर्ष 1947 में शादी होने के बाद, सुचित्रा ने बांग्ला फिल्मों में गायिकी में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन वह ज्यादा असर डालने में नाकाम रहीं। हालांकि इस प्रयास ने उनके लिए अभिनय करियर के दरवाजे खोल दिये।

वर्ष 1951 में उन्होंने एक पार्श्वगायिका के तौर पर ऑडिशन दिया था लेकिन उनकी खूबसूरती से प्रभावित होकर निर्देशक सुकुमार दासगुप्ता ने उन्हें फिल्म ‘सेश कोथाय’ में लेने का फैसला किया। हालांकि फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी।

दासगुप्ता के सहायक निर्देशक नीतीश राय ने सुचित्रा से कहा कि रामा (उनका असली नाम) एक अभिनेत्री के तौर पर नाम सही नहीं बैठता। दासगुप्ता ने उन्हें सुचित्रा नाम रखने को कहा था। कहा जाता है कि अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले सुचित्रा ने एचएमवी के लिए एक एलबम में कुछ बांग्ला गीत गाए।

हालांकि एचएमवी के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इन गीतों की रिकार्डिंग मौजूद नहीं है। बाद में, मेगाफोन कंपनी ने एक एलबम रिकार्ड करने के लिए उनसे बात की थी और सुचित्रा ने उनके लिए दो गीतों में आवाज दी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 20:25

comments powered by Disqus