Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 13:29

मुंबई: अभिनेता आदित्य रॉय कपूर आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘दावत ए इश्क’ और अभिषेक कपूर की ‘फितूर’ में अलग-अलग लुक में नजर आएंगे ।
‘दावत ए इश्क’ में वह डील डौल वाले लुक में नजर आएंगे तो ‘फितूर’ में वह दुबले-पतले दिखेंगे । दावत ए इश्क में उनके साथ परिणीति चोपड़ा और फितूर में उनके साथ कैटरीना कैफ होंगी । ‘दावत ए इश्क’ खाने से संबंधित फिल्म है जिसमें आदित्य भारी भरकम शरीर वाले रसोइये की भूमिका निभाएंगे ।
दूसरी फिल्म के लिए 28 वर्षीय अभिनेता ने अपना वजन कम करने की कवायद शुरू कर दी है और वह अतिरक्त चर्बी घटाने के लिए जिम जा रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 13:29