Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 20:03

मुंबई: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पहले जानेमाने अभिनेता आलोक नाथ पर चुटकुलें आए थे। अब चुटकुलों के लिए बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश की बारी आई है। बुधवार को 31 के हुए नील, मंगलवार को अनेकों चुटकुलों का विषय रहे, लेकिन उन्होंने इन्हें सही भावना से लिया।
नील ने मंगलवार रात अपने ट्विटर पृष्ठ पर लिखा कि सच में हंसी आ रही है कि मैं ट्रेंडिंग कर रहा हूं..यहां कुछ दिलचस्प है। अपने सात पसंदीदा चुटकुलों को रीट्वीट कर रहा हूं। आनंद लीजिए।
नील को निम्न चुटकुले पसंद आए :
नील नितिन मुकेश ही एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो प्यार के त्रिकोण में शामिल थे।
एक ऐसी बात जो नील नितिन मुकेश कर सकते हैं, लेकिन शाहरुख या सलमान नहीं कर सकते। खुद के साथ सामूहिक चर्चा।
नील नितिन मुकेश बच्चे थे और उन्हें सुलाने के लिए उनकी नानी को तीन कहानियां सुनानी पड़ती थीं।
नील नितिन मुकेश से मिलने के बाद एकता कपूर ने अपने दैनिक धारावाहिकों में `नहीं..नहीं..नहीं` शुरू किया।
नील नितिन मुकेश ने अपनी तस्वीर खींची, यह पारिवारिक तस्वीर है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 20:03