संजय दत्त की छुट्टियां खत्म, जेल में ही मनाएंगे दीवाली-After four weeks` parole, Sanjay Dutt to return to jail

संजय दत्त की छुट्टियां खत्म, जेल में ही मनाएंगे दीवाली

संजय दत्त की छुट्टियां खत्म, जेल में ही मनाएंगे दीवालीज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त जेल से मिली छुट्टी खत्म होने के बाद बुधवार सुबह अपने घर से शेष सजा काटने के लिए पुणे जेल रवाना हो गए । उन्हें 1993 के मुंबई बम विस्फोटों से जुड़े शस्त्र अधिनियम के मामले में सजा सुनाई गई थी। संजय पुणे की यरवदा जेल में बंद थे ।

उन्हें 1 अक्तूबर को जेल से 14 दिन की छुट्टी मिली थी । बाद में, उन्होंने छुट्टी बढ़ाए जाने का आग्रह किया था जिसे स्वीकार करते हुए उनकी छुट्टी एक पखवाड़े के लिए और बढ़ा दी गई थी । यानी संजय दत्त दीपावली से ठीक पहले बुधवार को दोबारा जेल लौटेंगे और दीपावली वह जेल में कैदियों के साथ ही मना पाएंगे।

माना जाता है कि 53 वर्षीय अभिनेता ने किसी बीमारी की वजह से उनकी टांगों में बने रक्त के थक्कों का इलाज कराया था ।

वह बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपनी पत्नी मान्यता के साथ बांद्रा स्थित अपने घर से पुणे के लिए रवाना हुए । संजय ने कहा कि उनकी टांगों में अब भी दर्द है । उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे उनकी जल्द रिहाई की कामना करें । उन्होंने पैरोल की अवधि के दौरान परिवार के साथ निजता के आग्रह को स्वीकार करने के लिए मीडिया का धन्यवाद भी व्यक्त किया ।

अभिनेता ने कहा कि मेरी टांगों में अब भी दर्द है, लेकिन यह पहले के मुकाबले अब थोड़ा बेहतर है । मेरे लिए प्रार्थना कीजिए, ताकि मैं जल्द बाहर आ सकूं । सभी को दीपावली मंगलमय हो । संजय अवैध हथियार रखने के जुर्म में 42 महीने की शेष सजा काट रहे हैं । उन्होंने मई में मुंबई की विशेष टाडा अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया था । बाद में उन्हें यरवदा जेल स्थानांतरित कर दिया गया था । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 10:01

comments powered by Disqus