कान फिल्म महोत्सव में 20 मई को जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या

कान फिल्म महोत्सव में 20 मई को जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या

कान फिल्म महोत्सव में 20 मई को जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्यामुंबई : कान फिल्म महोत्सव में पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक उपस्थित नहीं हो पाने के बाद अब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आगामी 20 मई और 21 मई को इस समारोह के रेड कारपेट पर चलेंगी।

पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या वहां अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची हैं। फ्रांस में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण वह समारोह में तय कार्यक्रम पर नहीं पहुंच पायी थीं।

सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लोरियाल पेरिस की अंबेसडर ऐश्वर्या फ्रांसीसी फिल्म देक्स जूर्स उने नुइत के प्रीमियर के मौके पर रेड कारपेट पर चलेंगी। वह पिछले 13 वषरें से इस ब्रांड की ओर से महोत्सव में शामिल होती रही हैं।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 17, 2014, 20:42

comments powered by Disqus