Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 12:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोफ्रांस: फ्रांस में चल रहे 67 वें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय के गोल्डेन गाउन पर कॉपी करने का आरोप लगा है। इस गाउन को पहनकर ऐश्वर्या ने बुधवार को खलबली मचा दी थी और अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया था। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि उनके इस गोल्डेन ड्रेस यानी आउटफिट का आइडिया ओरिजनल नहीं था । उनका यह लुक हॉलीवुड अदाकारा किस्टिन चेनोविथ का कॉपी किया हुआ था। दरअसल, 2014 के ऑस्कर समारोह में क्रिस्टिन चेनोविथ ने ऐसा ही गोल्डेन ड्रेस पहना था जिसे उस वक्त बेहद खराब आउटफिट करार दिया गया था।
बॉलीवुड सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर रोबर्टो कावाली के सुनहरे गाउन में पहुंची थी। उनका यह लुक देखकर फैंस हैरान रह गए थे बल्कि उनके पति अभिषेक बच्चन की आंखे खुली की खुली रह गई थी। अभिषेक ने ट्वीट किया था, लगभग 52 घंटे नींद नहीं ले पाने के कारण आंखे पूरी तरह से खुल नहीं पा रही थी, और जब पत्नी (ऐश्वर्या) का लुक देखा तो आखें खुली रह गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 11:39