‘सिंघम 2’ के लिए पसीना बहा रहे हैं अजय देवगन

‘सिंघम 2’ के लिए पसीना बहा रहे हैं अजय देवगन

‘सिंघम 2’ के लिए पसीना बहा रहे हैं अजय देवगनकैंडोलिम (गोवा) : अभिनेता अजय देवगन चाहते हैं फिल्म ‘सिंघम 2’ में वे कुछ खास दिखें और इसके लिए वे अपने शरीर पर मेहनत करना चाहते हैं। ‘सिंघम’ में अजय (44) को उनके फिट और तराशे हुए बदन के लिए काफी पसंद किया गया था और अब वे इसी रूप को फिर दोहराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे फिर से बेहतर शारीरिक रूप में वापस आना होगा। इसके लिए मैं मेहनत कर रहा हूं।

उन्होंने कहा, फिलहाल हमारे पास एक अच्छी कहानी है जिस पर हम ‘सिंघम 2’ बना रहे हैं। इस बार का खलनायक काफी मजाकिया होगा और अभिनेता लाजवाब होगा, फिल्म की नायिका का किरदार भी अलग होगा हालांकि हमें फिल्म के लिए अभिनेत्री के रूप में करीना कपूर मिल चुकी हैं। ‘सिंघम 2’ का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे।

रोहित शेट्टी ने अपनी पिछली फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरूख खान को लिया था इसके बावजूद अजय ने हमेशा ही इस बात पर जोर दिया कि उनके और रोहित के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोस्त हैं। जब रोहित के पास ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का प्रस्ताव आया था तब उन्होंने मुझे पूछा था कि क्या किया जाए। तब मैंने उन्हें इसे करने का सुझाव दिया था। अब.. जब उन्होंने एक बड़ी फिल्म बनाई है तो मुझे इसके लिए खुशी होती है।’’ रोहित की ‘सिंघम 2’ के अलावा अजय प्रभुदेवा की ‘एक्शन जैक्सन’ में भी दिखेंगे। रोहित की ‘सिंघम 2’ की शूटिंग शुरू होनी बाकी है।

अजय ने कहा, ‘‘जब तक कि ‘एक्शन जैक्सन’ का प्रोमो रिलीज नहीं हो जाता तब फिल्म के बारे में बात करना ठीक नहीं होगा। डांस से मैं हमेशा ही दूर रहता था लेकिन प्रभु ने मुझसे इसी पर ज्यादा काम करवाया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 13:52

comments powered by Disqus