Last Updated: Monday, January 13, 2014, 18:55
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहयोग व मदद दी जाएगी। अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री अखिलेश ने फिल्म बुलेट राजा के निर्माता राहुल मित्रा को सोमवार को एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि का चेक दिया। मित्रा के साथ फिल्म के निर्देशक तिगमांशु धूलिया भी उपस्थित थे।
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इसे देखते हुए फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म नीति-2001 (संशोधित) में विभिन्न प्राविधान किए गए हैं। उन्होंने निर्माताओं को राज्य में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य की नई फिल्म नीति के तहत उत्तर प्रदेश में किसी फिल्म की 75 फीसदी से अधिक शूटिंग किए जाने पर सरकार उसे 1 करोड़ रूपये का अनुदान देगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 18:55