दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता नागेश्वर राव नहीं रहे

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता नागेश्वर राव नहीं रहे

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता नागेश्वर राव नहीं रहेहैदराबाद: प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता अक्कीनेनी नागेश्वर राव का आज तड़के निधन हो गया। 91 वर्ष के राव कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे।

राव के बेटे नागाजरुन ने कहा कि उनका निधन नींद में ही हो गया। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके राव ने तेनाली राम कृष्णा, देवदास, माया बाजार और मिस्साम्मा जैसी हिट फिल्मों में काम किया। राव के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

उनके पार्थिव शरीर को परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में रखा जाएगा ताकि उनके प्रशंसक और फिल्मी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन कर सकें। लगभग सात दशक तक चले लंबे कॅरियर में नागेश्वर राव ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया। वे फिलहाल ‘मनम’ नामक फिल्म में अभिनय कर रहे थे। इस फिल्म में इस परिवार की तीनों पीढ़ियों के अभिनेता थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 09:45

comments powered by Disqus