Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 20:28
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : अभिनेता ऋतिक रोशन पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी के साथ रिश्तों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। इन दिनों ऋतिक और सुजैन के रिश्ते पर अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच सुब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
एक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि ‘कृष-3’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक को चोट लगी थी जिसका पहला ऑपरेशन हो चुका है लेकिन इस ऑपरेशन से ऋतिक पूरी तरह से राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वह अपनी ब्रेन सर्जरी कराने के लिए अमेरिका जाने वाले हैं और वह 16 दिसंबर को भारत लौटेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान सुजैन अपने पति ऋतिक के साथ नहीं होंगी। अमेरिका में ऋतिक के साथ उनके दोस्त होंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस बीच सुजैन 11 दिसंबर को अपनी लग्जरी बुटीक का उद्घाटन करने जा रही हैं। हालांकि सुजैन ने कहा है कि बुटीक के उद्घाटन के मौके पर ऋतिक उनके साथ मुंबई में होंगे। सूत्रों का हालांकि कहना है कि सुजैन ने भले ही उद्घाटन के मौके पर ऋतिक के मुंबई में होने की पुष्टि की है लेकिन ऋतिक की तरफ से ऐसा वादा नहीं किया गया है कि वह उद्घाटन के समय मुंबई में होंगे।
सूत्रों की अगर मानें तो इससे जाहिर होता है कि ऋतिक और सुजैन अपने रिश्ते को सामान्य बताने की भले ही कोशिश करते दिखें लेकिन उनक बीच सब कुछ ‘ऑल इज वेल’ नहीं है।
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 20:28